भोपाल/प्रियंक केशरवानीः- राजधानी भोपाल में पूर्व सीएम उमा भारती ने शराब दुकान पर पत्थर मारकर शराब की बोतलें तोड़ दी थी। अब इस मामले में उमा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी की पहल जनता करे तो, सरकार को उसका साथ देना चाहिए, मुझे महिलाओं और बच्चियों ने रोते हुए अपनी परेशानी बताई थी। इसलिए मेंने टेस में आकर शराब दुकान में पत्थर दे मारा. उमा भारती ने सीएम से निषिद्ध और वर्जित स्थानों पर स्थित दुकानों को बंद करने की मांग की है।
पूर्व सीएम उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज को लिखे पत्र में कहा है कि मैंने डेढ़ साल पहले शराबबंदी के संदर्भ में आपसे चर्चा की थी। आपने हमेशा मुझे सम्मानपूर्वक सकारात्मक जवाब दिया था। आपका कहना था कि मैं इस बारे में जागरूकता अभियान करूं. मैंने इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष बी.डी शर्मा से भी बात की, उनका जवाब भी आपके उत्तर से मेल खाता है. आप दोनो सतोगुणी व्यक्ति हैं। स्वभाविक है कि आप दोनो का उत्तर सकारात्मक ही होना था।