सरकार के शराब प्रेम के आगे उमा भारती असहाय है, और अब कहीं भी नजर नहीं आ रही

भोपाल : मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की दिग्गज नेत्री उमा भारती ने लट्ठ लेकर सड़कों पर उतरने की घोषणा की थी। इस अभियान को शुरू करने को लेकर वह लगातार तारीख पे तारीख देती रही हैं। अब एक बार फिर तीसरी बार उनकी तारीख हवा साबित हुई है। 

दरअसल, उमा भारती ने 14 फरवरी 2022 को आंदोलन के शुरुआत करने की बात कहीं थी। लेकिन इस दिन भी वो आंदोलन शुरू नहीं कर सकी। 

बता दे कि बीते कुछ दिनों पहले उमा भारती ने शराबबंदी के खिलाफ 14 फरवरी से सड़कों पर उतरने का ऐलान किया था। यही वजह है कि फिर कांग्रेस ने यह मुद्दा उठा दिया और उमा भारती पर निशाना साधा। 

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार के शराब प्रेम के आगे उमा भारती असहाय हैं और अब कहीं भी नजर नहीं आ रही हैं।

इतना ही नहीं कांग्रेस की तरफ से इंदौर में उमा भारती को शराबबंदी के खिलाफ आंदोलन की याद दिलाने वाले पोस्टर भी लगाए गए।

 

Exit mobile version