उज्जैन : अब एक युवक ने लगाया पाकिस्तानी झंडा, हिंदुस्तान पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, गिरफ्तार
उज्जैन : उज्जैन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे से गरमाई राजनीति और शहर की बिगड़ी फिजा को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि एक बार फिर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की गई। यहां एक युवक ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का झंडा लगाकर भारत माता और हिंदुस्तान पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।
इसकी जानकरी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने थाना चिमनगंज मंडी में शिकायत दर्ज की।
बजरंग दल के जिला सयोंजक पिंटू कौशल ने बताया कि शुक्रवार रात साहिल लाला नाम की इंस्टा ID से एक महाकाल भक्त को टैग किया गया। इस आईडी पर पाकिस्तान का झंडा लगा था। पाकिस्तान के झंडे के साथ-साथ हिन्दुस्तान और भारत माता के बारे में अनर्गल टिपण्णी थी।
वहीं, शिकायत के बाद साहिल नामक युवक का इंस्टाग्राम अकाउंट देख कर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। उज्जैन एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने बताया कि शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की गई है, इस कोशिश में एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट और पाकिस्तान का झंडा लगाया था। इस पर कार्रवाई करते हुए थाना चिमनगंज मंडी ने युवक को पकड़ लिया है।
उज्जैन एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने बताया कि उसके सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही हैं।