उमर खालिद सहित जामिया के चार लोगों के ऊपर लगा UAPA
उत्तर-पूर्व दिल्ली में फरवरी के महीने में दंगे भड़कें थे जिनमें कुछ ऐसे लोग शामिल थे जिनकी वजह से दिल्ली की हालत बेहद बद्तर हो गई थी इसीलिए जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र और राजद के छात्र नेता मीरन हैदर और जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी (जेसीसी) के मीडिया कॉर्डिनेटर सफूरा जारगर की गिरफ्तारी के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उन पर गैरकानूनी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत केस दर्ज किया है। उन पर फरवरी महीने में दिल्ली के उत्तर-पूर्व इलाके में दंगों की साजिश रचने के आरोप हैं। इनके साथ ही पुलिस ने जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद और दिल्ली के भजनपुरा इलाके के स्थानीय नागरिक दानिश के खिलाफ भी UAPA लगाया है।
हैदर के वकील ने क्या कहा
हैदर के वकील अकरम खान ने पुष्टि की है कि पुलिस ने उनके क्लाइंट और अन्य के खिलाफ एफआईआर में यूएपीए को शामिल किया है।