MP Corona Update:-प्रदेश में कोरोना के 2798 एक्टिव केसेस, उज्जैन में बाहर से आने वाले लोगों की सूचना देने पर मिलेगा इनाम

प्रदेश में कोरोना के 2798 एक्टिव केसेस, उज्जैन में बाहर से आने वाले लोगों की सूचना देने पर मिलेगा इनाम

 भोपाल डेस्क : गरिमा श्रीवास्तव

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कुल 2798 एक्टिव केसेस है. तो वही 2892 लोगों को रिकवर किया गया.

 यहां जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केसेस के साथ कितने की हुई मृत्यु:-

 इंदौर(Indore) में कुल 2774 केस हैं. जिसमें 107 मरीजों की मौत हो चुकी है और 1213 लोगों को रिकवर किया जा चुका है.

वही प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal)में 1077कोरोना केस पाए गए. जिसमें 39 की मौत हो चुकी है और 703 मरीजों को स्वस्थ कर घर भेज दिया गया है.

 तो वही महाकाल की नगरी उज्जैन(Ujjain) में 481 कोरोना पॉजिटिव है, Corona से 51 लोगों की मौत हो चुकी है और 209 लोगों को ठीक कर घर भेज दिया गया है.

जबलपुर(Jqbalpur) में कोरोना के 109 केसेस हैं. 9 मरीजों की मौत हो चुकी है, 114 मरीजों को स्वस्थ कर कर भेज दिया गया है.

होशंगाबाद(Hoshangabad) में इस वक्त 37एक्टिव केस हैं. तीन की मौत हो चुकी है और 33 लोगों को रिकवर कर घर भेज दिया गया.

 रायसेन(Raisen) में 68 पॉजिटिव केस हैं, 61 मरीजों को ठीक कर घर भेजा गया है, और तीन की मौत हो चुकी है.. 

 खंडवा(Khandwa) में 186 एक्टिव केस हैं, 8 की मौत हो चुकी है 32 स्वस्थ हुए हैं.

 धार (Dhar)में इस वक्त 107पॉजिटिव केस हैं। दो की मौत हो चुकी है 80 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.

देवास (Dewas)में पॉजिटिव केस 66 है आठ की मौत हो चुकी है. 37 मरीजों को रिकवर किया गया.

 उज्जैन में कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए पुलिस ने नई योजना बनाई है. अब उज्जैन में बाहर से आने वाले लोगों की सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम दिया जाएगा. इससे पुलिस को बाहर से आने वाले लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी.. इससे कोरोना का संक्रमण कम होगा.

 

Exit mobile version