जंग जीतकर घर वापस लौटे दो लोग

सतना

जिले मे कोरोना को हराकर आगे बढ़ने का सिलसिला सतत् रूप से जारी है। जाँच रिपोर्ट निगेटिव आने पर सोमवार को कोरोना से स्वस्थ्य हुए दो व्यक्तियों को उतैली पीएम आवास में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज कर भोजन, पानी, च्यवनप्राश तथा सुरक्षा सामग्री प्रदान करते हुए सम्मानपूर्वक घर रवाना किया गया। इससे पूर्व 7 कोरोना संक्रमित मरीजो को स्वास्थ्य होने के उपरांत केंद्र सरकार की नई पॉलिसी के अनुसार डिस्चार्ज किया जा चुका था। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके अवधिया ने बताया कि जिले में अब तक कुल 21 संक्रमित मरीज पाए गए। संक्रमित मरीजों में से 9 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं। जिले में अब सिर्फ 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज बचे हैं, जो इलाजरत है। केंद्र सरकार की नई डिस्‍चार्ज पॉलिसी के मुताबिक एडमिट कोरोना संक्रमित मरीज का रिपोर्ट निगेटिव आए तथा अगर कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं और तीन दिन तक बुखार नहीं होता है, तो उसे 10 दिन में डिस्चार्ज किया जा सकता है। मरीजों के सतत् स्वस्थ होने में जिला प्रशासन, कोरोना योद्धा, डॉक्टर, मेडिकल टीम एवं सफाईकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। 

कोरोना युद्ध जीतकर डिस्चार्ज हुए दोनो व्यक्तियों ने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, सफाईकर्मियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बनाई गई व्यवस्था से कोरोना संक्रमित मरीजों का समुचित इलाज किया जा रहा है। इस मौके पर डॉ. सीएम तिवारी, डॉ. योगेश गुप्ता, सतेन्द्र कुमार वर्मा, राजेश रावत उपस्थित थे।

(सैफी खान की रिपोर्ट)

Exit mobile version