MP : कांग्रेस के दो पूर्व मंत्री और कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए नेताओं में हड़कंप

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में भेल ही कोरोना की रफ़्तार धीमी पड़ गई हो, लेकिन अभी भी नेताओं के कोरोना की चपेट में आने की खबरें सामने आ रहीं हैं। 

अब कांग्रेस के दो पूर्व मंत्री और कोरोना संक्रमित हो गए हैं। पूर्व मंत्री आरिफ अकील (Arif Aqueel) और कमलेश्वर पटेल (Kamleshwar Patel) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसकी जानकारी दोनों ही नेताओं ने खुद सोशल मीडिया पर दी।

पूर्व मंत्री आरिफ अकील ने फेसबुक पर लिखा कि – कल रात से मुझे कोविड के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। मेरी कोविड की RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट अभी पॉज़िटिव आई है। इस दौरान मेरे संपर्क में जो भी आये हो वो कृपया अपनी जाँच करवा ले। मुझे पूरा विश्वास है की अल्लहा हुकुम से जल्द ही स्वास्थ होकर आपकी सेवा में हाज़िर रहूँगा। 

जबकि, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ट्वीट करते हुए लिखा की – बीते कल से Covid-19 के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। मैंने Covid का टेस्ट कराया । रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। आइसोलेशन में घर पर ही रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं। अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपनी जांच अवश्य करा ले।

 

Exit mobile version