Barwani News
कलेक्टर श्री अमित तोमर ने एसडीएम सेंधवा श्री घनश्याम धनगर की अनुशंसा पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी वरला श्री भुरमल बामने एवं कृषि उपज मण्डी समिति सेंधवा के सचिव श्री राजेन्द्र कनौजिया को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
कलेक्टर ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी वरला के विरूद्ध उक्त कार्यवाही ग्रामीण क्षेत्रो में उपभोक्ताओं की शिकायतो का निराकरण समय पर नही करने, अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने के कारण किया है। जबकि मण्डी सचिव के विरूद्ध यह कार्यवाही विगत 15 दिनो बिना किसी सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने के कारण किया गया है।
(संवाददाता हेमंत नाग्झिरिया कि रिपोर्ट)