केंद्र सरकार के पास भेजा गया भूमि संरक्षण के लिए 24 करोड़ का नया प्रोजेक्ट

केंद्र सरकार के पास भेजा गया भूमि संरक्षण के लिए 24 करोड़ का नया प्रोजेक्ट

चंबल संभाग में करीब 1.5 लाख हेक्टेयर बीहड़ भूमि के प्रबंधन का प्रस्ताव कही गुम हो चुका है लेकिन इसी बीच 2000 हेक्टेयर भूमि के संरक्षण के लिए 24 करोड़ का नया प्रोजेक्ट केंद्र सरकार के पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन विभाग को प्रस्तुत किया गया है। इसमें भूमि के साथ जल संरक्षण व किसानों के लिए कुछ अच्छी तकनीक और विधियों पर अध्ययन किया जाएगा। इसमें सफलता मिलने पर इसे व्यापक स्तर पर अमल में लाने का प्रयास किया जाएगा।

भूमि संरक्षण का प्रस्ताव

इस नए मॉडल प्रोजेक्ट में चंबल के किनारे और उसके आसपास के आधा दर्जन गांवों के किसान और उनके परिवारों के अलावा सरकारी जमीन पर भूमि प्रबंधन और जल संरक्षण का प्रयोग किया जाएगा।

बीहड़ों का प्रबंधन भी होगा

इसमें अनुशंसा, डेयरी फॉर्मिंग, हॉर्टीकल्चर व अन्य विभागों के समन्वय से काम किया जाएगा। इसमें बारिश का पानी बेकार बहकर जाने से रोकने, नए बीहड़ बनना रोकने, बन चुके बीहड़ों का प्रबंधन आदि शामिल है।

कौन से गांव होंगे शामिल

नए प्रोजेक्ट में ऐसाह के अलावा बीलपुर, कुथियाना, कच्चापुरा, पक्कापुरा सहित आधा दर्जन गांव शामिल किए गए हैं।

 

 

 

 

Exit mobile version