ईरान के दर्जन मिसाइल हमले पर ट्रंप का जवाब, कहा- ऑल इज वेल

ईरान के दर्जन मिसाइल हमले पर ट्रंप का जवाब, कहा- 'ऑल इज वेल'

कच्चे तेल का बड़ा उत्पादक देश ईरान अब बदले का पूरा मन बना चुका है और लगातार अमेरिकी सैनिकों पर हमला करते ज रहा है बता दें कि हाल ही में ईरान ने इराक में स्थित अमेरिकी ट्रेनिंग बेस पर दर्जनों मिसाईलें दागी जिसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने इस कार्रवाई का जवाब दिया। इस हमले में अमेरिका को कितना नुकसान हुआ है, फिलहाल इसकी सही जानकारी नहीं आई है.लेकिन हां हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट करके कहा है- 'ऑल इज वेल'.

क्या कहा डोनाल्ड ट्रंप ने

ट्रंप ने कहा,'' ऑल इज वेल, इराक में स्थित दो सैन्य ठिकानों पर ईरान ने मिसाइलें दागी है. इसमें होने वाले हताहतों और नुकसान का आकलन किया जा रहा है. अब तक सब ठीक है. हमारे पास दुनिया में कहीं भी सबसे शक्तिशाली और अच्छी तरह से सुसज्जित सेना है. मैं कल सुबह बयान दूंगा”

अब देखना ये होगा कि कल सुबह आखिर ट्रंप क्या कहेंगे इरान को या फिर अमेरिका भी जवाबी कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है। ये सारी बाते तो आने वाला वक्त और इरान-अमेरिका ही बताएगा।

 

Exit mobile version