ग्वालियर में ट्रिपल मर्डर, घर में मिले पति, पत्नी और बेटी के शव, पुलिस जांच में लगी

 

ग्वालियर/स्वाति वाणी:-
ग्वालियर में मुरार में अल्पना टॉकीज के पास एक घर में परिवार के तीन लोगों के शव मिले हैं। यह शव लगभग दो दिन पूराने बताए जा जा रहे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को प्रारंभिक जांच के बाद 70 फीसदी मामला हत्या का लग रहा है।

घर के ताले टूटे पड़े हुए हैं
शव अल्पना टॉकीज के पास एक दुकान के मालिक जगदीश पाल (60), उसकी पत्नी सरोज (55) व बेटी कृति (13) के हैं। मृतक के घर का गुजारा घर के नीचे बनी दुकान से चलता था। घर के ताले टूटे पड़े हुए हैं। महिला का शव बेड पर, बेटी का बेड के नीचे बिस्तर पर और जगदीश का शव कुछ दूरी पर जमीन पर पड़ा मिला है। 

70 फीसदी मामला हत्या
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने घटना स्थल को अपनी निगरानी में ले लिया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। मृतक की किसी से दुश्मनी नहीं थी। स्पॉट को देखकर पुलिस अफसरों का कहना है कि प्रारंभिक जांच के बाद 70 फीसदी मामला हत्या का लग रहा है। फोरेंसिक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव स्पॉट पर पहुंच चुके हैं। शव लगभग दो दिन पुराने है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

Exit mobile version