मध्यप्रदेश के इन रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी त्यौहार स्पेशल ट्रेन, तीन राज्यों का होगा फायदा
भोपाल:– रेलवे ने तीन और ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी है। यह ट्रेनें त्योहार को देखते हुए चलाई जा रहीं हैं। यह 20 अक्टूबर से नवंबर माह के बीच चलेंगी, जो मुंबई, छपरा, पुणे लखनऊ और भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों पर रुककर चलेगी। इस तरह तीन राज्यों के यात्रियों को फायदा होगा। पश्चिम मध्य रेलवे की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका दीक्षित ने बताया ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों मास्क पहनकर रखना, सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी है।
– छपरा से सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल (05101) ट्रेन 20 अक्टूबर से प्रति मंगलवार 24 नवंबर तक तक 06 ट्रिप और वापसी में सीएसएमटी से छपरा साप्ताहिक (05102) ट्रेन 23 अक्टूबर से प्रति शुक्रवार 27 नवंबर तक छह ट्रिप चलेगी।
यह भोपाल और इटारसी में रूकेगी।
– झांसी से पुणे साप्ताहिक स्पेशल (04183) ट्रेन 21 अक्टूबर से प्रति बुधवार 25 नवंबर तक छह ट्रिप और वापसी में पुणे से झांसी साप्ताहिक (04184) ट्रेन 22 अक्टूबर से प्रति गुरुवार 26 नवंबर तक छह ट्रिप चलेगी। यह ट्रेनप बीना, विदिशा, भोपाल, इटारसी और हरदा में रुकेगी।
– पुणे से लखनऊ साप्ताहिक स्पेशल (01407) ट्रेन 20 अक्टूबर से प्रति मंगलवार 24 नवंबर तक छह ट्रिप और लखनऊ से पुणे साप्ताहिक स्पेशल (01408) ट्रेन 22 अक्टूबर से प्रति गुरुवार 26 नवंबर तक छह ट्रिप चलेगी, जो इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, बीना पर रुककर चलेगी।
मैहर स्टेशन पर रुकेगी 10 जोड़ी ट्रेनें
नवरात्र पर्व के दौरान मैहर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 10 जोड़ी स्पेशल के ठहराव का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें 17 से 31अक्टूबर तक दोनों आते-जाते समय ठहराव लेकर चलेगी। इनके ठराव से भोपाल समेत प्रदेश भर से मैहर जाने वाले श्रद्धालुओं को मदद मिलेगी। श्रद्धालुओं को सभी ट्रेने इटारसी स्टेशन से मिलेंगी।
यह हैं 10 जोड़ी गाड़ियां
– 09045/09046 सूरत-छपरा-सूरत स्पेशल एक्सप्रेस
– 05645/05646 एलटीटी-गोहाटी स्पेशल एक्सप्रेस
– 01055/01056 एलटीटी- गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस
– 09083/09084 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस
– 02670/02669 छपरा-चेन्नाई-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस
– 01060/01059 एलटीटी- छपरा स्पेशल एक्सप्रेस
– 02293/02294 एलटीटी-प्रयागराज स्पेशल एक्सप्रेस
– 02791/02792 सिकन्दराबाद-दानापुर स्पेशल एक्सप्रेस
– 06509/06510 केएस आर बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एक्सप्रेस