आज लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में होगा प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
आज लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में होगा प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
84 वर्षीय प्रणब मुखर्जी का कल शाम निधन हो गया. प्रणब मुखर्जी के निधन से पूरा देश शोकाकुल है. प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार आज लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया जाएगा.
10 अगस्त को प्रणब मुखर्जी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आर्मी के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसी दिन उनकी बहन सर्जरी की गई थी बता दें कि प्रणब मुखर्जी को कोरोना का संक्रमण भी था.
प्रणब मुखर्जी के निधन पर देश में 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रणब मुखर्जी के साथ अपनी कुछ तस्वीरों को ट्विटर पर साझा किया है। एक तस्वीर में वह प्रणब दा का पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए दिख रहे हैं। पीएम मोदी ने लिखा, 'भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन से भारत दुखी है।