आज थमेगा दिल्ली का चुनाव प्रचार
दिल्ली अपने विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार खड़ा है लेकिन भाग्य का पिटारा वोट डलने के बाद सामने आएगा। सारी पार्टियों ने अपना दम-खम लगाते हुए चुनाव प्रचार किया। बता दें कि दिल्ली में विधानसभा के लिए 8 फ़रवरी को मतदान होना है. चुनाव प्रचार गुरुवार को यानि की आज से बंद हो रहा है. चुनाव आयोग ने मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 2689 स्थानों पर 13750 मतदान केंद्र बनाए जा रहे है जहां सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक मतदान किया जा सकेगा.
संबित पात्रा को मिला नोटिस
चुनाव आयोग ने भाजपा के नेता संबित पात्रा को टीवी शो पर विवादित बयान देने के लिए नोटिस भेजा है. आयोग का कहना है कि पात्रा की बातें सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ सकती हैं. पात्रा से कहा गया है कि वो इस मामले में गुरुवार शाम 6 बजे तक सफ़ाई दें.