MP Board :- बड़ा बदलाव, अगर आप भी है 10वीं और 12वीं के छात्र तो ये खबर आपके लिए है…
.jpeg)
MP Board:- परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव, 10-12वीं के चार प्रश्न पत्रों की तारीखों में हुआ बदलाव
भोपाल:– MP बोर्ड में 10-12वीं की परीक्षाओं की तारीखों को बदला गया है.
एमपी बोर्ड में दसवीं परीक्षा के टाइम टेबल में संशोधन किया है इसके अनुसार आगे दसवीं की परीक्षा 15 मई की जगह 19 मई और 12 मई की परीक्षा 18 मई के बजाय 21 मई को समाप्त होगी.
बता दें कि यह संशोधन इसलिए किया गया है जो कि 14 मई को ईद है और अगले दिन गणित का पेपर था. दसवीं में गणित का पेपर 15 मई के स्थान पर इसीलिए 19 मई को कर दिया गया है.
11 मई को ही दसवीं की सामान्य अंग्रेजी का पेपर है पेपर में सबसे ज्यादा लगभग 1000000 विद्यार्थी शामिल होंगे कोरोनावायरस के बरे मे का पेपर भी इस दिन होने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाता इसी वजह से इसकी तारीख बदली गई है भारतीय संगीत का पेपर 18 मई के स्थान पर 11 मई को होगा 18 मई को भारतीय संगीत के साथ राजनीति शास्त्र का पेपर भी है.