सभी खबरें

Breaking news गोसलपुर : पानी में डूबने से 3 साल के मासूम की मौत

Breaking news  गोसलपुर : पानी में डूबने से 3 साल के मासूम की मौत 
घर में खेलते खेलते पहुंच गया था बाजू के खेत में, तलाश की तो पानी के गड्ढे में मृत मिला मासूम
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
कहते हैं बच्चे भगवान का रूप होते हैं क्योंकि बच्चे तो मन के सच्चे होते हैं उन्हें क्या झूठ ,क्या फ़रेब ,क्या पुण्य, क्या पाप। ये सभी बातें उन्हें कुछ समझ नहीं आता, उन्हें समझ आता हैं तो केवल उनको अपना बचपना।
उसी बचपन की चहलकदमी के साथ एक 3 साल का मासूम खेत में खेलता हुआ पानी से भरे गड्डे में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। यह ह्र्दय विदारद घटना गोसलपुर थाना क्षेत्र के खिन्नी रोड़ स्थित गाँव मे मंगलवार शाम की है।
 हासिल जानकारी के मुताबिक खिन्नीरोड के किनारे अपने खेत पर मकान बनाकर रह रहे आदिवासी परिवार का 3 वर्षीय मासूम करन भूमिया पिता शिवकुमार  शाम 5:00 बजे खेत में बने गड्ढे में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक करन भूमिया के पिता शिव कुमार भूमिया ने बताया की शाम के वक्त मृतक के माता-पिता घर के अंदर बैठे थे। बच्चा बाहर खेल रहा था। खेलते खेलते बच्चा खेत में बने गड्ढे में गिर गया। गड्ढा में पानी भरा होने के कारण गड्ढे में गिरते ही बच्चे की मौत हो गई। थोड़ी देर बाद खेत से काम करके लौटी उसकी दादी ने नाती की तलाश की तलाश करते देखा की नाती गड्ढे में उतरा रहा था बच्चे को बाहर निकाला गया परंतु बच्चा मृत हो चुका था मौके पर पहुंचे गोसलपुर थाना प्रभारी संजय भलावी ने पहुंचकर शव को पीएम के लिए सिहोरा भिजवाया एवं मौके पर हल्का पटवारी अमित कुरररिया ने पहुंचकर पंचनामा तैयार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button