एमपी में साइबर हमले की धमकी:लाइव कार्यक्रम के दौरान दूसरे देश का झंडा और गलत वीडियो आ सकते है। 

By: प्रियंक केशरवानी 

भोपाल:- मध्यप्रदेश में डिजिटल और प्रिंट मिडिया के चैनलों पर हो सकता है साइबर अटैक इसे लेकर अब राज्य साइबर सेल ने एक थ्रेट जारी करते हुए सभी को अलर्ट किया है इसमें कहा गया कि राज्य साइबर सेल भोपाल को ख़ुफ़िया एजेंसियों से सूचना मिली थी साइबर सेल भोपाल के एसपी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि थ्रेट एनालिसिस कर बैक ट्रैकिंग से अपराधियों के मंसूबों का पता चला है कि साइबर क्रिमिनल्स 15 अगस्त को लेकर डिजिटल और प्रिंट मीडिया हाउस के इंटरनेट नेटवर्क को हैक कर सकते है वहीँ लाइव कार्यक्रम के दौरान दूसरे देश का झंडा फहराने और अलगाववादियों के वीडियो आने की सम्भावना है। 

इस सम्बन्ध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी और सुरक्षा मापदंड को अपनाना जरुरी है,क्यूंकि वर्तमान में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम सबसे ज्यादा होने लगा है और इसी का फायदा उठाते हुए साइबर अपराधियों ने 15 अगस्त के अवसर पर डिजिटल साइबर अटैक होने की सम्भावना ज्यादा होगई है। 

Exit mobile version