गुना मामले में किसान दंपति को बर्बरता से मारने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, सभी को किया गया सस्पेंड

गुना मामले में किसान दंपति को बर्बरता से मारने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, सभी को किया गया सस्पेंड
गुना मामले में किसान दंपत्ति को बर्बरता से मारने वाले सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है..
बता दे कि गुना में जगनपुर चक्र में नवीन शासकीय आदर्श महाविद्यालय के लिए आवंटित भूमि पर गब्बू पारदी द्वारा अतिक्रमण कर राजकुमार अहिरवार को खेती हेतु बटाई पर दी गई थी. कल अतिक्रमण को राजस्व विभाग द्वारा हटवाए जाने के दौरान राजकुमार अग्रवाल एवं उसकी पत्नी द्वारा कीटनाशक पीने के कारण दोनों की स्थिति काफी बिगड़ गई.
इस मामले में बर्बरता से किसान दंपति को पीटने वाले सभी पुलिसकर्मियों को अब सस्पेंड कर दिया गया है. कल मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुना के कलेक्टर और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दे दिए थे…
इन सभी मामलों पर विपक्ष पार्टी मध्य प्रदेश सरकार को लगातार घेरती नजर आ रही है..