यमुना किनारे रह रहे बेघर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ी सीएम केजरीवाल की नजर

दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- आखिरकार अरविंद केजरीवाल की नजर यमुना किनारे ब्रिज के जीवन यापन कर रहे दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ की गई। यह बेघर दिहाड़ी मजदूर एक टाइम का भोजन पास के गुरुद्वारे से किया करते थे. उनका कहना था कि ना यहां पर कोई भोजन बांटने आ रहा है ना कोई हमारी सुनने. 

 पर आखिरकार सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रवासी मजदूरों पर नजर पड़ ही गई. 

 4 दिन पहले यमुना पुश्ता इलाके में इन प्रवासी मजदूरों के रहने वाले राहत शिविर में आग लग गई थी जिसके बाद इन्हें पास के ब्रिज के नीचे ही अपने दिन रात गुजारनी पड़ी. इनके फोटोज और वीडियोज  इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे थे. 

 इस मामले को लेकर देश की राजधानी के सीएम केजरीवाल की खूब आलोचना की गई. जिसके बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मजदूरों को शिफ्ट कराने का फैसला लिया. 

 मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मजदूरों के रहने और खाने की व्यवस्था कर दी गई है. उन्हें तुरंत शब्द करने के निर्देश दिए गए हैं रहने और खाने की कोई कमी नहीं है. 

 किसी को भी कोई भूखा या बेघर मिले तो हमें जरूर बताएं. 

 हालांकि अभी यह बात सामने नहीं आ पाई है कि इन मजदूरों को शिफ्ट करके कहां रखा गया है. 

Exit mobile version