इस बार 10 तारीख को नहीं आएंगे लाडली बहना के 1250 रुपये, जानें वजह
मध्यप्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना देशभर में चर्चित हो गई है। इसे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुरू किया था। हर महीने पहले एक हजार रुपये दिए गए, फिर राशि बढ़ाकर 1250 कर दी गई। हर महीने की दस तारीख को बहनों के खाते में ये रुपये आते हैं। लेकिन इस बार दस तारीख को ये रुपये नहीं आएंगे, बल्कि पहले ही आ जाएंगे। 7 नवंबर को 1 करोड़ 31 लाख बहनों के खाते में राशि आ जाएगी, इसके लिए आदेश हो गए हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को शहडोल जिले के ब्यौहारी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। तभी उन्होंने लाडली बहना की हम महीने खाते में आने वाली राशि का जिक्र किया। सीएम शिवराज ने बताया कि इस बार लाडली बहनों को पैसा पहले दूंगा। दस तारीख की जगह 7 तारीख को पैसे खाते में आ जाएंगे, क्योंकि धनतेरस तो मनाना है न।
सीएम शिवराज ने कहा कि, दस तारीख आ रही है। बताओ क्या होता है 10 तारीख को। अरे भइया इस बार 10 तारीख को नहीं उससे पहले ही खाते में रुपया डालूंगा, क्योंकि धनतेरस आ रही है। धनतेरस पर खरीदी करना है कि, नहीं। मेरी बहनाओं के खाते में पहले ही पैसै आ जाएंगे। कई बहनों ने बताया कि कुछ नाम छूट गए हैं। चिंता में मत करना, चुनाव के बाद हर बहन का नाम जोड़ दिया जाएगा। मैंने एक बात और तय की है तो भांजियों के 21 साल होने पर उने खाते में भी रुपया आएगा। चाहे शादी हुई हो या नहीं हुई हो। बहनों बताओ कि हर महीने पैसे आते हैं तो जीवन में बदलाव आया या नहीं।