यह "नेता" करना चाहते हैं पार्टी में वापसी, "राजा" बोले, ऐसे लोगों की पार्टी में कोई जगह नहीं!

यह “नेता” करना चाहते हैं पार्टी में वापसी, “दिग्विजय सिंह”ने कहा हमें अपमानित करने वालों की पार्टी में कोई जगह नहीं! 

 भोपाल से गरिमा श्रीवास्तव की रिपोर्ट:- मध्यप्रदेश(MP) में इन दिनों राजनीति चरम पर है, कांग्रेस के भाजपा(BJP) में गए नेता और मंत्री इन दिनों तेजी से अपने पुरानी पार्टी में वापसी कर रहे हैं. इसी बीच अब खबर है कि भिंड(Bhind) में कांग्रेस के पूर्व नेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी (Chaudhary Rakesh Singh Chaturvedi) की पार्टी में पुनः वापसी करना चाहते हैं पर इस बात का दिग्विजय सिंह(Digvijay Singh) ने विरोध किया. कहा वो पार्टी को अपमानित कर भाजपा में गए थे इसलिये उनको नहीं लेना चाहिए.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भोपाल (Bhopal)में कहा मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनावों में गुजरात की कहानी नहीं दोहराई जाएगी, यहाँ कोई ख़रीद फ़रोख़्त नहीं होगी.

 एक तरफ मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ राजनैतिक गलियारों मे हलचलें तेज़ हैं.. 

 अब देखना यह होगा कि राज्यसभा चुनाव के पहले कितने नेता और मंत्रियों कि अपने अपने पार्टी में वापसी होती है. 

 कहा यह भी जा रहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने प्रोफाइल से बीजेपी लीडर हटा दिया है. जिसके बाद लोगों का मानना है कि वह कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं…. पर मध्य प्रदेश की राजनीति के बीच कुछ भी कहना मुश्किल है,.. आने वाले समय में यहां पर कुछ भी हो सकता है, मतलब कुछ भी… !

Exit mobile version