ये दिवाली रहीं देशी दिवाली ,3200 करोड़ का चाइनीज़ सामान बिका लेकिन पिछले साल से 60 % कम
.jpg)
इस दिवाली रहीं देशी दिवाली ,3200 करोड़ का चाइनीज़ सामान बिका लेकिन पिछले साल से 60 % कम
कारोबारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स सीएआईटी(CAIT) ने गुरुवार को यह बतलाया कि भारत में इस साल दिवाली पर चीनी सामानों की बिक्री पिछले सालों के मुकाबले 60% घटकर 3200 करोड रुपए रह गई हालांकि पिछले साल दिवाली पर आठ हजार करोड़ के चाइनीज सामान की बिक्री हुई थी लेकिन अब सीएआईटी (CAIT) का कहना है
अब भारत के उपभोक्ताओं को अब समझ आ गया है की चाइनीस सामान सस्ता है लेकिन भारत में इस साल दिवाली पर चीनी सामानों की बिक्री पिछले सालों के मुकाबले 60% घटकर 3200 करोड रुपए रह गई हालांकि पिछले साल दिवाली पर आठ हजार करोड़ के चाइनीज सामान की बिक्री हुई थी लेकिन अब सीएआईटी (CAIT) का कहना है अब भारत के उपभोक्ताओं को अब समझ आ गया है की चाइनीस सामान सस्ता है लेकिन टिकाऊ नहीं है |