BJP कोर ग्रुप की बैठक में हुआ ये बड़ा फैसला, CM-प्रदेशाध्यक्ष के बदलाव को लेकर ये बात आई सामने
भोपाल : गुरुवार को राजधानी दिल्ली में प्रदेश BJP कोर ग्रुप की बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और संगठन के महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की, जिसमें तय किया गया है कि कोर कमेटी कि अब हर दो महीने में बैठक आयोजित की जाएगी।
वहीं, सूत्रों ने बताया कि मप्र में मंत्रीमंडल में विस्तार और संगठन में बदलाव आदि पर भी बैठक में मंथन हुआ। इसके चलते आगामी कुछ वक्त में भाजपा और सरकार दोनों में बदलाव नजर आ सकते हैं। इसमें सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन के हिसाब से मंत्री मंडल के पुनर्गठन पर ही चर्चा हुई। हालांकि सीएम, प्रदेशाध्यक्ष आदि पर बदलाव की बात कयास ही साबित हुई।
इसके अलावा शाम को भी आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ कोर कमेटी की बैठक हुई।