सुप्रीम कोर्ट का कहना "तीसरे लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका", केंद्र करे पहले से तैयारी

सुप्रीम कोर्ट का कहना “तीसरे लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका”, केंद्र करे पहले से तैयारी

 

 कोरोना की स्थिति देशभर में लगातार भयावह होती जा रही है आज इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा है कि तीसरा लहर और भी खतरनाक होगी.और इस तीसरी लहर में बच्चों की ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है, इसीलिए केंद्र पहले से ही पूरी तैयारी करें.

 

 ऐसी स्थिति में दिल्ली में ऑक्सीजन का संकट बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए. वैज्ञानिक तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की बात कर रहे हैं ऐसे में बच्चों के वैक्सीनेशन की जल्द से जल्द कोशिश की जानी चाहिए.

 केंद्र लगातार देशभर में ऑक्सीजन सप्लाई पर ध्यान दें इसके साथ ही ऑक्सीजन का ऑडिट कराने और इसके अलॉटमेंट के तरीके पर फिर से विचार करने की जरूरत है.

Exit mobile version