डिप्टी कलेक्टर के घर से जब कुछ नहीं मिला तो नाराज चोरों ने लिखा पत्र, "जब पैसे नहीं थे तो लॉक ही नहीं करना था कलेक्टर"
डिप्टी कलेक्टर के घर से जब कुछ नहीं मिला तो नाराज चोरों ने लिखा पत्र, “जब पैसे नहीं थे तो लॉक ही नहीं करना था कलेक्टर”
देवास:- मध्यप्रदेश के देवास जिले के एसडीएम के घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने ऐसी उम्मीद लगा रखी थी कि उन्हें एसडीएम के घर से उन्हें बहुत कुछ हासिल होगा लेकिन जब वह घर में है और उन्हें ज्यादा कुछ हासिल नहीं हुआ तो उनका गुस्सा पन्नों पर छलक उठा.
चोरों ने लिखा पत्र:-
चोरों ने एसडीएम के नाम एक पत्र लिखकर अपनी भड़ास निकाली.. पत्र में लिखा जब पैसे नहीं थे तो लॉक ही नहीं करना था कलेक्टर.
इसके बाद यह पत्र वायरल हुआ है.
बताते चलें कि देवास जिले के खातेगांव के एसडीएम त्रिलोचन सिंह गौड़ का सरकारी आवास सिविल लाइन में स्थित है.यहां कुछ दिन पहले ही चोरी हो गई गौड़ शनिवार शाम जब सरकारी आवास पर पहुंचे तो वह हैरान रह गए घर का ताला टूटा पड़ा था अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था सबसे पहले उनकी नजर टेबल पर रखे पत्र पर पड़ी जिस पर लिखा हुआ था जब पैसे नहीं थे तो लॉक ही नहीं करना था कलेक्टर.
डिप्टी कलेक्टर के घर से एक अंगूठी चांदी की पायल 30,000 नगद और कुछ सिक्के चोरी हुए हैं उनके शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. त्रिलोचन सिंह अभी 15 दिन पहले खातेगांव के एसडीएम बनाए गए.