भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच आज कमलनाथ कैबिनेट की अहम बैठक मंत्रालय में हुई। इस दौरान कई प्रस्तावों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही कई प्रस्तावों को मंज़ूरी भी दी गई हैं।
बता दे कि इस बैठक में नागदा, मेहर और चाचौड़ा को जिला बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया था। जिसे इस बैठक में मंज़ूरी मिल गई हैं। मैहर समेत नागदा और चाचौड़ा को जिला घोषित कर दिया गया हैं। इसके बाद अब मध्य प्रदेश में कुल 55 जिले हो गए।
इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि रजिस्ट्री में ऑनलाइन स्टांप खरीदने वालों को स्टाम्प ड्यूटी में एक प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसमें स्टांप बेंडर को मिलने वाली डेढ़ प्रतिशत की छूट भी जारी रहेगी।
जबकि, मुख्यमंत्री पेयजल योजना, सरदार सरोवर परियोजना समेत अन्य मुद्दों पर भी जरूरी फैसले लिए गए।
वहीं, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार न्यायालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। पहले चरण में जबलपुर के कोर्ट में कैमरे लगाए जाएंगे।