भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – बीजेपी ज्वाइन करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) एक बार फिर राजधानी भोपाल (Bhopal) आ रहे हैं। सिंधिया समर्थकों के अनुसार 1 जून को सिंधिया भोपाल आ रहे हैं। उनके भोपाल आने की खबर से कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ हैं। माना जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने कांग्रेस (Congress) के कई बड़े दिग्गज नेता भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होंगे।
इसी बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई हैं। सूत्रों के मुताबिक, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी (Suresh Pachori), सत्यव्रत चतुर्वेदी, पूर्व विधायक हेमंत कटारे (Hemant Katare) बीजेपी में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि 1 जून को ये सभी सिंधिया की मौजूदगी में भोपाल में भाजपा की सदस्यता लेंगे।
बता दे कि सिंधिया के आने से पहले ही कांग्रेस को ताबड़तोड़ झटके लग रहे हैं। पिछले 7 दिनों में कांग्रेस के 250 से ज्यादा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। कहा यही जा रहे है कि उनके आने के पार्टी कांग्रेस के कई दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल होंगें।