आज मप्र में PM मोदी समेत ये बड़े नेता करेंगे प्रचार

एमपी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रचार प्रसार तेज हो गया है। पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री एवं अन्य प्रदेशों के सीएम लगातार प्रदेश का दौरा कर जनता का आशीर्वाद मांग कर रहे हैं। आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी जी 9 नवंबर गुरूवार को प्रातः 11 बजे सतना, दोपहर 1 बजे छतरपुर एवं नीमच में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

9 नवंबर को प्रातः 11.15 बजे खण्डवा की मांधाता विधानसभा के पुनासा, दोपहर 12.55 बजे धार की बदनावर विधानसभा के तिलगारा, दोपहर 2.25 बजे देवास की सोनकच्छ विधानसभा के पिपलरांवा, दोपहर 3.55 बजे रायसेन की भोजपुर विधानसभा के मंडीदीप और शाम 5.25 बजे भोपाल की उत्तर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

9 नवंबर को प्रातः 10:40 बजे आगर मालवा जिले के सुसनेर, दोपहर 12.20 बजे शिवपुरी जिले के कोलारस, दोपहर 1:15 बजे शिवपुरी, दोपहर 2:15 बजे शिवपुरी जिले के नरवर, दोपहर 3:15 बजे दतिया जिले के भांडेर विधानसभा के सालोन, शाम 4:10 दतिया जिले के सेवढा विधानसभा के भगुवारामपुरा, शाम 5.05 बजे ग्वालियर के डबरा, शाम 6.15 बजे भितरवार, शाम 7.55 बजे ग्वालियर दक्षिण के गोल पहाडिया, रात्रि 9 बजे ग्वालियर पूर्व के चन्द्रावधानी नाका पर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version