मध्यप्रदेश/शिवपुरी – मध्यप्रदेश में मचे घमासान के बीच एक बार फिर कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी सरकार को बड़ी नसीहत दे डाली हैं। शिवपुरी जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है, जो इस सियासी उठापटक के बीच चर्चा का विषय बन गया हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- सरकार का दायित्व है किसानों की सेवा, महिलाओं की सेवा, दलित व पिछड़े वर्ग सेवा। सरकार का दायित्व मंच पर बैठना नहीं बल्कि उसका दायित्व है आपके दिल में स्थाना पाना। सिंधिया ने कहा हमें ऐसी सरकार की जरूरत नहीं जो अपना दायित्व नहीं निभाती हैं।
सिंधिया यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि सरकार का दायित्व है कि वह हर परेशानी व कठिनाई में आम जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही। यदि वह ऐसा नहीं कर पा रही तो जनता को भी ऐसी सरकार की जरूरत नहीं है।
इस दौरान सिंधिया ने जनसेवक होने की बात को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि आज मैं न मंत्री हूं और न ही सांसद हूं। लेकिन आपका जनसेवक हूं, आपका योद्धा हूं और आखिरी सांस तक आपका सिपाही रहूंगा।