गोविंदा – बहुत सी चीज़े डांस करवा देती हैं जैसी कि 'ग़रीबी'
कपिल के शो में बेटी टीना आहूजा के नए म्यूजिक वीडियो 'मिलो न तुम' का प्रमोशन करने पहुंचे, गोविंदा
बेटी टीना आहूजा के नए म्यूजिक वीडियो 'मिलो न तुम' का प्रमोशन करने के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंचे एक्टर गोविंदा साथ में पत्नी सुनीता आहूजा, बेटी टीना और सिंगर कंपजोर गजेंद्र वर्मा भी मौजूद थे शो में जब कपिल ने गोविंदा से पूछा कि ऐसा सुना हैं कि आपने बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले कई बार अपना नाम बदला था? इसके जवाब में गोविंदा ने कहा कि हां ये बात सही है कि 'गोविंदा' से पहले वह अपना नाम 6 बार बदल चुके थे इससे पहले वह गोविंद आहूजा, गोविंद राज, राज गोविंद और अरुण गोविंद जैसे नाम रख चुके थे
इस शो पर उन्होंने ख़ुद की लाइफ़ से जुड़े कुछ क़िस्से शेयर किये। कि कैसे उन्होंने डांस करना सीखा। गोविंदा ने बताया की “बहुत सी चीज़े डांस करवा देती हैं जैसी कि ग़रीबी” यह कितनी बड़ी बात कह दी गोविंदा ने सच है कि अगर कोई व्यक्ति ग़रीबी से लड़ गया तो वो अपने मुक़ाम तक पहुँच ही जाता है। ग़रीबी व्यक्ति की कमज़ोरी नहीं बल्कि ताक़त का प्रतीक है, बस उसे रुकना नहीं चाहिए। गोविंदा ने आगे बताया कि “फिर एक और है जो बहुत कमाल का डांस करवाती है वो है लोकल ट्रैन, मैं बहुत मेहनत करता था क्योंकि मैं डांसर था नहीं, मम्मी क्लासिकल सिंगर थी तो इस बहाने पंडित बिरजू महाराज, लच्छू महाराज सभी को देखने का मौक़ा मिला।”
गोविंदा जब डांस करते है तब उनके शरीर का हर एक अंग डांस करता है यह भी सच है कि बॉलीवुड में अभी तक कोई दूसरा डांसर गोविंदा के स्टाइल का दिखाई नहीं देता है वो एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने किसी डांस फ़ॉर्म को अपना नया स्टाइल दिया है 'गोविंदा स्टाइल'