कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फिलहाल प्रदेश में शिवराज सरकार अपने मंत्रीमंडल का विस्तार नहीं करेगी। शिवराज सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बात कि जानकारी दी। इस एलान के बाद प्रदेश सरकार अभी कोरोना वायरस के खात्मे तक्बिना मंत्रियों के ही काम करेगी। और जो लोग किसी प[[अड़ के लालच में दलबदलू घोषित हो गए हैं उन्हें अभी और इंतज़ार करना पड़ेगा।
केंद्र के साथ मिलकर लिया गया फैसला
सीएम शिवराज ने कहा, “हम 23 मार्च से लगातार कोरोना महामारी(Covid19) के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं ! हमारी @BJP4India ने फैसला किया कि पहले इस लड़ाई को जीतना है, मंत्रिमंडल का विस्तार कुछ दिनों बाद किया जाएगा। आगे जैसी भी परिस्थितियाँ बनेंगी, पार्टी के साथ विचार-विमर्श करके निर्णय लिया जाएगा।
हम 23 मार्च से लगातार #COVID19 के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं! हमारी @BJP4India ने फैसला किया कि पहले इस लड़ाई को जीतना है, मंत्रिमंडल का विस्तार कुछ दिनों बाद किया जाएगा। आगे जैसी भी परिस्थितियाँ बनेंगी, पार्टी के साथ विचार-विमर्श करके निर्णय लिया जाएगा। #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/7OuI9K58RI — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 13, 2020 “>http:// हम 23 मार्च से लगातार #COVID19 के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं! हमारी @BJP4India ने फैसला किया कि पहले इस लड़ाई को जीतना है, मंत्रिमंडल का विस्तार कुछ दिनों बाद किया जाएगा। आगे जैसी भी परिस्थितियाँ बनेंगी, पार्टी के साथ विचार-विमर्श करके निर्णय लिया जाएगा। #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/7OuI9K58RI — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 13, 2020