- जबलपुर:- हाईकोर्ट के अंतिम निर्णय के अधीन होंगे पीएससी परीक्षा 2019 के परिणाम,
- राज्य सरकार को जवाब पेश करने के लिए 8 सप्ताह का समय
- हाई कोर्ट में पहले से विचाराधीन 45 याचिकाओं पर एक साथ हो रही सुनवाई
जबलपुर:- जबलपुर हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण आदेश के जरिए पीएससी परीक्षा 2019 के परिणामों को विचाराधीन याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन अब कर दिया है.बताते चलें कि हाईकोर्ट में पहले से विचाराधीन 45 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई हो रही है इन याचिकाओं में बीएससी नियमों के संवैधानिक वैधता और प्रारंभिक परीक्षा 2019 के घोषित परिणाम की वैधता को चुनौती दी गई है. जस्टिस शील नागू व जस्टिस सुनीता यादव की डिवीजन बेंच ने राज्य सरकार को मामले पर जवाब पेश करने के लिए 8 सप्ताह का समय दिया है. 8 सप्ताह के बाद राज्य सरकार हाईकोर्ट में जवाब पेश करेगी.
अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर व विनायक प्रसाद साह ने कोर्ट को बताया कि पीएससी परीक्षा 2019 का विज्ञापन 14 नवंबर 2019 को जारी किया गया था.
कायदे से उस समय जो नियम थी उन्हीं के अनुरूप प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाने चाहिए थे लेकिन ऐसा न करते हुए पीएससी परीक्षा नियमों में 17 फरवरी 2020 को संशोधन करते हुए और संवैधानिक नियम लागू कर दिए गए निर्धारित नियमों के खिलाफ याचिका दायर की गई है.