छिंदवाड़ा:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यूथ फेष्टिवल "हुनर" का  प्रान्त स्तरीय परिणाम घोषित

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यूथ फेष्टिवल “हुनर” का  प्रान्त स्तरीय परिणाम घोषित
 छिंदवाड़ा से दिलीप सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकोशल प्रान्त का युथ फेस्टिवल “हुनर” का दिनाँक 24 मई  को शाम 7 बजे प्रान्त स्तरीय परिणाम प्रान्त मंत्री सुमन यादव के द्वारा अभाविप महाकोशल प्रान्त के ऑफिसियल पेज @abvpmahakoshal  पर  घोषित किया गया । जिसमें छिंदवाड़ा जिले वाद्ययंत्र प्रतियोगिता में गिटार में प्रान्त से शौर्य गुप्ता ने द्वितीय , स्थान व ढोलक में श्रीनाथ निषाद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार आर्ची श्रीवास्तव ने स्वरचित पाठ्य कविता 'समर्थ भारत ससक्त भारत' शीर्षक के अंतर्गत प्रान्त में तृतीय स्थान प्राप्त किया । अभिषेक चौकसे ने पेपर चित्रकला में तृतीय स्थान प्राप्त कर छिंदवाड़ा जिले का नाम प्रान्त में ऊँचा किया।
राष्ट्रीय कलामंच की प्रभारी अदिति राकेश ने बताया कि महाकोशल प्रान्त मे अन्य प्रदेशों से जिसमे कोलकाता से नृत्य में असीपी राव, श्लोक वाचन में तिरुपति आन्ध्रप्रदेश से वेंकटेश् जोशी व प्रपन्ना जोशी, व त्रयंभकेश्वर से समर्थ , थांठे महाराष्ट्र से कविता में मेदिनी महेश पडोशी, वाद्ययंत्र बांसुरी में वाराणसी से मोहन दुबे  इसी प्रकार चंद्रपुर व अन्य प्रदेशों से भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । जिसे प्रान्त मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया और बताया गया कि  यदि कभी कलामंच की ओर से कोई प्रतियोगिता हुई जिसमें ये  कृतियां अपेक्षित रही तो उन्हें वहां सम्मलित किया जाएगा ।  

Exit mobile version