ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

संस्था देवपथ के पदाधिकारियों ने कांग्रेस की पोस्ट पर जताया विरोध, राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य पर केस की मांग

इंदौर। भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में जुबानी जंग के साथ सोशल मीडिया पर भी दो-दो हाथ करना जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल करने को लेकर संस्था देवपथ के पदाधिकारियों ने विरोध जताया है साथ ही तुकोगंज थाना प्रभारी को आवेदन सौंप केस दर्ज करने की मांग की है।

शुक्रवार शाम संस्था देवपथ के पदाधिकारी तुकोगंज थाने पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी कमलेश शर्मा से मुलाकात की और उन्हें पत्र सौंपा। पदाधिकारियों ने टीआई को बताया कि 16 जून को कांग्रेस पार्टी की अधिकृत वेबसाइट के ट्विटर हैंडल से अत्यंत ही आपत्तिजनक पोस्ट की गई। पोस्ट में दर्शाया गया है कि प्रधानमंत्री जी देश को बेच रहे हैं। इसमें राष्ट्रीय ध्वज में लगने वाले रंगों का भी इस्तेमाल किया गया है। प्रधानमंत्री के संबंध में ट्विटर पर पोस्ट में उपयोग किए गए शब्द अत्यंत ही अपमानजनक है। देश का प्रधानमंत्री किसी पार्टी का पद नहीं है, बल्कि भारत के संविधान द्वारा वर्णित अनुच्छेद 75 के अंतर्गत एक संवैधानिक पद है, जो देश की गरीमा और अस्मिता से भी सीधे-सीधे जुड़ा है। इस प्रकार की ऐसी आपत्तिजनक पोस्ट और उसमें प्रयुक्त अनर्गल भाषा देश के प्रधानमंत्री के बारे में करना सीधा-सीधा देश का भी अपमान है और देश की जनता का भी अपमान है।

संस्था पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और ट्विटर हैंडल के प्राधिकृत व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इस अवसर पर मुकेश राजावत, जेपी मूलचंदानी,विशाल पाठक, विनोद त्यागी,विकास मिश्र आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button