इंदौर में कोरोना का बढ़ता आंकड़ा, आज मिले 81 संक्रमित मरीज
इंदौर / गरिमा श्रीवास्तव:- इंदौर में corona के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यह शहर अब देश को हॉटस्पॉट बन गया है. इंदौर में अब कुल 2016 कोरोनावायरस मरीज हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में सिर्फ 28 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है तो वहीं 81 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
इंदौर(Indore) में अब तक कुल 16089 लोगों की जांच की गई है जिसमें 2016 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. तो वही 92 लोग कोरोनावायरस से मौत के मुंह में समा गए हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जरिया की रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 11 मई 2020 को कुल 1044 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 963 सैंपल नेगेटिव निकले जबकि 81 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। इंदौर और भोपाल(Bhopal) में इस वक्त सबसे ज्यादा Corona Patients हो चुके हैं. तो वही उज्जैन(Ujjain) और जबलपुर(Jabalpur) में भी मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं.