गैस एजेंसी की लापरवाही राजधानी में आज भी लाइन लगा कर लोगों को गैस लेनी पड़ती है ,सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही है धज्जिया
मध्यप्रदेश/भोपाल(Bhopal) – : राजधानी के शहर में आज भी लाइन लगा कर लोगों को लेनी पड़ती है गैस, नहीं हुआ सोशल डिस्टेंसिंग(Social distanceing) का पालन । शाहपुरा(Shahpura) के बाबा नगर मेें रोज सुबह गैसे लेने वालों की लाइन देखी जा रही है।कहा जा रहा है कि गाड़ी के आने का टाइम सुबह 9 बजे है ,परन्तु 10बजे के पहले कभी गाड़ी नहीं पहुंचती है । गैस लेने आए ग्राहक ने कहा कि सुबह 9 बजे से खड़े हैं लेकिन गाड़ी 10 बजकर 5 मिनट पर यहां आई है। अब हमारे आगे कम से कम 20 लोग खड़े हैं 10 से 15 मिनट इन लोगों को गैस लेने में लगेगा उसके बाद कहीं जाकर नंबर आएगा।
अब लोगो का कहना है मजबूरी वस यहां आना पड़ता है -:
ग्राहक ने कहा कि मनीषा मार्केट(Manish Market )में स्थित एक गैस एजेंसी सभी क्षेत्रों में घर-घर गैस पहुंचाने के दिन बाटे हैं अगर आपको गैस लेना है तो आपको उसी दिन तक का इंतजार करना पड़ेगा। ऐसे में यदि आदमी की गैस तय दिन के पहले खत्म हो जाती है तो उसको मजबूरी के कारण यहा आना पड़ता है। यह समस्या एक ग्राहकों की नहीं है बल्कि आसपास एजेंसी में जितने लोगों ने कनेक्शन लिया उन सब की समस्या है।अब ग्राहकों का कहना है कि एजेंसी को सभी क्षेत्रों में रोजाना गैस का वितरण करना चाहिए जिससे कि यहा लाइन लगाने से बचा जा सके। साथ ही लाइन में लगे लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं करते है ।