- धार में प्रेमी जोड़े को बेरहमी से पीटा फिर करवाया नृत्य
- भागकर करना चाहते थे शादी जिसमे साथी ने की मदद मिली सजा
धार/निशा चौकसे:- मध्यप्रदेश के धार जिले के आदिवासी अंचल गंधवानी से बहुत ही शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां कुंडी गांव के कुछ ग्रामीणों ने एक प्रेमी जोड़े और उनकी सहयोगी नाबालिग बच्चियों को बर्बरता से पीटा और फिर उनके गले में टायर डालकर डांस करवाया। बता दें कि घटना 12 दिन पहले की बताई जा रही है, लेकिन उसका वीडियो अब सामने आया है. उसके बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुये तीन को गिरफ्तार कर लिया है. शेष दो की तलाश की जा रही है. इन्हें ऐसी सजा इसलिए दी गई क्योंकि युवती अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी और इससे उसके परिजन नाराज हो गये थे. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
यह है पूरा मामला
एसपी देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि यहां की एक युवती अपने प्रेमी गोविंद के साथ 10 जुलाई को भागकर गुजरात चली गई थी. इस पर युवती के परिजनों की शिकायत पर गंधवानी पुलिस थाने में उसकी गुमशदगी दर्ज की थी. गुजरात से वापस आने पर लड़की के परिजनों और ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े और इनका सहयोग करने पर वाली एक नाबालिग लड़की की पिटाई की. बाद में उनके गले में टायर डालकर गांव में घुमाया गया. ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बनाया था। यह वीडियो अब सामने आया है. इस मामले मे पुलिस ने विभिन्न धाराओं में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पूरे मामले की हो रही है जांच
पूरे मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया है. दो आरोपी अभी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है. युवती के अपने प्रेमी के साथ भाग जाने से उसके परिजन काफी नाराज थे और उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने घटना का वीडियो सामने आते ही तुरंत इस मामले में कार्रवाई की है. पाटीदार ने इस तरह की घटना को गलत बताया है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. वहीं पुलिस की कार्रवाई से अब गांव में हड़कंप मचा हुआ है.
देखें वीडियो…
तालिबानियों की तरह सजा!
धार जिले के गंधवानी में लड़के लड़की के प्रेम में घर से भागने पर बाद में दोनों को गले में टायर डाल कर नचवाया गया और जुलूस निकाला.लड़की की बहन को भी प्रताड़ित किया.मामला दर्ज pic.twitter.com/7timdLhkB1
— Garima Srivastav (@GarimaLokniti) September 22, 2021