मैहर से सैफ़ी खान की रिपोर्ट :– Covid19 कोरोना वायरस महामारी को लेकर सतना कलेक्टर ने दर्शनार्थियों से अपील की है कि ज़्यादा से ज़्यादा भीड़ वाले स्थान पर न जाएं। इसी परिपेक्ष्य में कल यानि 17 मार्च से 31 मार्च तक देवी देवताओं के दरबार बंद कर दिए हैं।
बड़ी आदेश जारी करते हुए कलेक्टर ने बताया कि माँ मैहर देवी का मंदिर भी 31 मार्च तक बंद किया गया है। मैहर देवी मंदिर आस्था एवं विश्वास का प्रतीक है। पूरे वर्ष यहाँ देश विदेश से आए श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहता है।
पर कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए मंदिर के पट भी अभी बंद कर दिए गए हैं।