भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में ज़ोरदार उछाल देखा जा रहा हैं। प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर गया हैं। वहीं, डीजल भी 81 रुपये प्रति लीटर के आकड़े को पार कर चूका हैं। दरअसल, इस समय प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स वसूला जा रहा हैं। जहां पेट्रोल पर कुल टैक्स 30% था जो अब 39% हो गया हैं। वहीं, डीजल पर टैक्स 20% था जो अब 27% हो गया हैं।
एक साल में पेट्रोल पर 9% और डीजल पर 7% बढ़ा टैक्स
पेट्रोल- 2020 : 39% टैक्स 33% वैट+4.5 रुपए एडिशनल ड्यूटी (5%)+1% सेस
2019: 30% टैक्स 28% वैट+1.5 रुपए एडिशनल ड्यूटी (1%)+1% सेस
डीजल- 2020 : 27% टैक्स 23% वैट+3 रुपए एडिशनल ड्यूटी (3%)+1% सेस
2019: 20% टैक्स 18% वैट+ सेस 1% 1 रु. एडिशनल ड्यूटी।
कोरोना के समय सरकार ने उठाया था नुकसान
बता दे कि मप्र सरकार ने जून माह में कोरोना के नाम पर पेट्रोल-डीजल पर 1-1 रुपए की एडिशनल ड्यूटी लगाई थी। इसके बाद पेट्रोल पर औसतन टैक्स 39% के पार हो गया हैं। मप्र सरकार को लॉकडाउन के कारण पहले तीन माह अप्रैल से जून के बीच जरूर नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन उसके बाद के हर माह में पेट्रोल-डीजल से सरकार की कमाई हर माह औसतन 258 करोड़ रुपए बढ़ी हैं।
भोपाल में पेट्रोल के दाम रोज़ बना रहा नया रिकॉर्ड
राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। पिछले 20 दिनों में ही 11 बार पेट्रोल के दाम बढ़ाए। इससे पेट्रोल 2.51 रुपए महंगा हो चुका हैं। कंपनियां एक बार में 22 पैसे दाम बढ़ाती हैं। मौजूदा समय में पेट्रोल के दाम 91.46 रुपए चल रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा रफ्तार से कंपनियां फरवरी से पहले कम से कम 40 बार दामों में बढ़ोतरी कर सकती हैं। इतनी बढ़ोतरी के बाद दाम आसानी से 100 रुपए के पार हो सकते हैं।
इधर, लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों से आम जनता काफी परेशान हैं। कोरोना काल के कारण वैसे ही रोज़गार की कमी है ऐसे में लगातार बढ़ रहे इन दामों ने आम आदमी की कमर को तोड़कर रख दिया हैं।