- जवाहर नवोदय विद्यालय ओझर से 11 विद्यार्थियो को बस लेकर रवाना हुई रायपुर के लिये
बड़वानी से हेमंत नागजीरिया की रिपोर्ट:-जवाहर नवोदय विद्यालय ओझर में प्रर्वजन निति ( माईग्रेशन पालिसी ) के तहत जाजपुर ( उड़ीसा ) से कक्षा 10वी के आये 11 विद्यार्थियो को जवाहर नवोदय विद्यालय माना केम्प ( रायपुर ) भेजने के लिये शनिवार को नवोदय विद्यालय ओझर से बस के माध्यम से रवाना किया गया । यह बस इन बच्चो को जहाॅ रायपुर छोड़ेगी । वही रायपुर से बड़वानी जिले के 12 विद्यार्थियो को वापस बड़वानी लायेंगी ।
संस्था की प्राचार्य भावना शेल्के से प्राप्त जानकारी अनुसार रायपुर भेजे गये कक्षा 10वी के 11 विद्यार्थियो में 6 छात्र एवं 5 छात्राए सम्मिलित है। वही रायपुर से आने वाले जिले के 12 विद्यार्थियो में 8 छात्र एवं 4 छात्राऐं सम्मिलित है। उन्होने बताया कि विद्यार्थियो की व्यवस्थाओं हेतु 2 मार्गदर्शी शिक्षक भी साथ भेजे गये है। जो सम्पूर्ण मार्ग में विद्यार्थियो के साथ रहकर उनके खाने – पीने, सेनिटाइजेशन, सुरक्षा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे. वही उन्होने बताया कि लम्बे मार्ग को दृष्टिगत रखते हुये बस में 3 वाहन चालक भी भेजे गये है, जो बारी – बारी से वाहन को चलायेंगे ।