इसलिए "तुलसी सिलावट" को बनाया गया है मंत्री, ये है इनकी ताकत

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कोरोना संकटकाल के बीच आज शिवराज मंत्रिमंडल का गठन हो गया हैं। कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया गुट के अनुभवी नेता तुलसी सिलावट (Tulsi Silawat) को शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल किया गया हैं। 

यहां जानें डॉ तुलसी सिलावट की कुछ खास बातें     

विधानसभा सीट: इंदौर की सांवेर विधानसभा से लगातार 4 बार विधायक रहे। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हुए। कांग्रेस के बागी विधायकों में से एक।

ताकत: सिंधिया कैंप से सबसे अनुभवी नेता, सिंधिया के भरोसेमंद, दलित चेहरा, भाजपा में तेजी से मान्यता स्थापित की। टास्कफोर्स के सदस्य। कमलनाथ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे। मालवा क्षेत्र के बड़े चेहरे।

Exit mobile version