सभी खबरें

आतंकी संगठन अलकायदा का साउथ एशिया चीफ आसिम उमर को अफगानिस्तान में किया गया ढेर : सूत्र  

अलकायदा का साउथ एशिया चीफ आसिम उमर को मार गिराया 

आतंकी संगठन अलकायदा का साउथ एशिया चीफ आसिम उमर को पिछले महीने अफगानिस्तान में ढेर किया गया है | इसके तहत, सूत्रों के अनुसार, जानकारी दी गई है कि उमर अमेरिका-अफगान सेना के ज्वाइंट ऑपरेशन में मारा गया है | बता दें कि अलकायदा की साउथ एशिया ब्रांच की साल 2014 में स्थापना से ही उमर इसका प्रमुख है | सूत्रों द्वारा साथ ही जानकारी दी गई है कि उसे 23 सितंबर को ढेर कर दिया गया है |

गौरतलव है कि दिल्ली की पटियाला कोर्ट द्वारा भी आसिम उमर को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एक केस में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है | बता दें कि साल 2016 में अल कायदा इंडिया मॉड्यूल के कई आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पटियाला कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी | इस चार्जशीट में आसिम उमर उर्फ सनाउल हक़ का नाम भी सौंपा गया था |  उमर के मारे जाने के बाद से भारतीय एजेंसियां इंटरपोल के संपर्क में हैं | बताया जा रहा है कि आसिम उमर उत्तर प्रदेश के संभल के दीपा सराय इलाके का रहने वाला था |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button