प्रदेश में शराब माफियाओं का आतंक, बेची रॉयल स्टेग की नकली शराब, पीने से गई आंखो की रौशनी

मध्यप्रदेश/इंदौर : मध्यप्रदेश में नकली और ज़ेहरली शराब पीने से हो रही मौतों का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। अब एक बड़ा मामला मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से सामने आया है जहां नकली शराब पीने से एक युवक की आखों की रोशनी चली गई। बताया जा रहा है कि जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले तरुण रिझवानी (३५) की तबीयत शराब पीने के बाद बिगड़ी थी। उसकी आंखों की रोशनी चली गई हैं।
इस पुरे मामले में एसपी महेशचंद्र जैन ने बताया कि तरुण निवासी सिंधी कॉलोनी के भाई मनीष ने जूनी इंदौर थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि तरुण ने २७ जुलाई को रॉयल स्टेग की बोतल पंचशील नगर निवासी बंटी नामक युवक से खरीदी थी। २८ जुलाई को शराब पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे सीएचएल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। यहां पता चाल कि उसकी नकली शराब पीने से आखों की रोशनी चली गई।
वहीं, जूनी इंदौर टीआइ आरएन भदौरिया के मुताबिक, तरुण की शिकायत पर बंटी के खिलाफ 49 के और धारा 308 (सदोष मानव वध का प्रयास) धारा में केस दर्ज कर लिया हैं। आगे जांच चल रही हैं। खाली शराब की बोतल जब्त कर जांच की जा रही हैं।
बुरहानपुर और खरगोन जिले से आती थी नकली शराब
शहर में रॉयल स्टेग की नकली शराब बुरहानपुर और खरगोन जिले से आती हैं। इसका खुलासा उस समय हुआ जब शराब सप्लाय करने वाले को पकड़ा। उसने बुरहानपुर से नकली शराब बुलाना कबूला। बंटी से हुई पूछताछ के आधार पर एसपी जैन ने बुरहानपुर पुलिस को सूचना दी। बुरहानपुर पुलिस ने इस पर शराब पहुंचाने वाले मनीष को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर काफी शराब भी जब्त कर ली है।
बंटी ने खुलासा किया कि वह बुरहानपुर से शराब बुलवाता था। काफी समय से वह अवैध तरीके से शराब लाकर बेच रहा हैं। बंटी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अभी तक वह छह लोगों को रॉयल स्टेग की बोतलें बेच चुका हैं। मामले में पुलिस उन सभी का पता लगा रही हैं। बता दे कि शुक्रवार सुबह भी बुरहानपुर से इंदौर वाली बस में शराब की दो पेटी रॉयल स्टेग की आई थी, जिन्हें जब्त कर लिया गया।