सभी खबरें
वोडाफोन-आईडिया 1 दिसंबर से बढ़ा रहे हैं टैरिफ

- कंपनी ने 1 दिसंबर से टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की है
- कंपनी के देश में 30 करोड़ ग्राहक है
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आईडिया आगामी 1 दिसंबर से अपने टैरिफ बढ़ाने जा रही है. कंपनी ने हाल ही में इस बात की घोषणा की है. बता दें कि कुछ समय पहले जिओ ने भी ग़ैर जियो कॉलिंग पर शुल्क लेना शुरू किया है.
कंपनी कितना पैसा बढ़ाएगी, इस पर अभी कुछ नहीं कहा गया है. कंपनी फिलहाल बुरे दौर से गुजर रही है. दूसरी तिमाही में कंपनी को 50921 करोड़ का घाटा हुआ है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद से कंपनी पर दबाव और बढ़ गया है. फैसले में टेलीकॉम कंपनियों से एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू वसूलने की बात कही गई है. टैरिफ बढ़ाने की वजह संचार क्षेत्र में फैला तनाव बताया जा रहा है.