Breaking/केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना के चलते हुआ निधन

नई दिल्ली/आयुषी जैन– देश में कोरोना संक्रमण अपना कहर बरपा रहा है हाल ही में कोरोना संक्रमण से लड़ रहे केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का निधन हो गया है.

बता दे सुरेश अंगड़ी अपना इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में करवा रहे थे जहां इलाज के चलते कोरोना वायरस से उनकी मौत हो गई है.

सुरेश अंगड़ी की मौत के बाद से उनके परिवार केंद्रीय मंत्रिमंडल में शोक की लहर चल रही है.

Exit mobile version