मंदिर के पास के दुकानदार सुरेश ने सबसे पहले कैमरे में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पहचाना
उज्जैन/गरिमा श्रीवास्तव :- किलर विकास दुबे को उज्जैन में सबसे पहले पहचानने वाले मंदिर के पास वाले दुकानदार सुरेश थे.. उन्होंने अपनी दुकान पर लगे कैमरे पर ही उसे पहले पहचान लिया था…
बता दें कि विकास दुबे गिरफ्तारी मामले में एक के बाद एक खुलासा सामने आ रहा है. विकास दुबे की पत्नी का अभी तक पता नहीं चल पाया है कि वह किस जगह पर छुपी है.. उत्तर प्रदेश पुलिस अब विकास दुबे मामले के हर कड़ियों की शिनाख्त में लगी है. तो वहीं कांग्रेस सरकार पर विकास दुबे मामले को लेकर गिरती हुई नजर आई है पीसी शर्मा ने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए… जिस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आज तक किसी चीज की तारीफ की है. वह मिलीभगत के अलावा और क्या आरोप लगा ही सकते हैं…
तो वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह कहा है कि पहले हमें यह बताया जाए कि यह मामला गिरफ्तारी का है या आत्मसमर्पण का.