भोपाल :– बुरहानपुर (Burhanpur) के निर्दलीय विधायक का बयान सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि वह हॉर्स ट्रेडिंग (Horse Trading) के वक़्त बंगलौर में थे। इसी बीच उन्हें कुछ अज्ञात लोगों ने आकर घेर लिया।
उन्होंने यह कहा कि मेरे साथ साथ मेरे पूरे परिवार को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर घेर लिया गया था। सभी अज्ञात 4 से 5 गाड़ियों में मौजूद थे। सुरेंद्र सिंह शेरा (Surendra Singh Shera) उन विधायकों में से हैं जिन्हे लगातार मिसिंग बताया जा रहा था। बता दें की लगातार 3 कांग्रेस विधायक और 1 निर्दलीय विधायक के मिसिंग की खबर सामने आ रही थी।
सूत्रों से पता चला कि वह भोपाल आ रहे हैं। बता दें कि जिस वक़्त उन्हें घेराव करने की कोशिश की जा रही थी उस दौरान बहुत ही कम वक़्त में बेंगलुरु पुलिस स्थल पर पहुँच गई और अज्ञात फरार हो गए।
बता दें कि सुरेंद्र सिंह शेरा शाम 7 बजे बेंगलुरु से इंदौर के लिए रवाना होंगे उसके बाद वह भोपाल आएंगे।