अयोध्या मामला: अबसे कुछ घंटो बाद आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, कई इलाकों में धारा 144 लागू 

अयोध्या मामला : आज भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि आज सुप्रीम कोर्ट अयोध्या मामला पर अपना फैसला सुनाने जा रहीं हैं। लंबे समय से चल रहे इस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट सुबह 10:30 बजे अपना फैसला सुनाएगी। इस फैसले के आने से पहले देश भर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए हैं। कई राज्यों और इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई हैं। जबकि यूपी के अलीगढ़ में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया हैं। आज देश भर के करोड़ो लोगों की नज़र इस फैसले पर टिकी हुई हैं। 

जयपुर में धारा 144, अलर्ट पर पुलिस के जवान 

जयपुर जिले में महानगर क्षेत्र को छोड़कर बाकी सभी इलाकों में 144 लगाई गई हैं। ये आदेश जयपुर कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने जारी किया हैं। इसके अलावा सभी एसडीएम, एडीएम तहसीलदार को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया हैं। साथ ही उनके अवकाश को रद्द कर दिया गया हैं। 

कश्मीर में भी लागू है धारा 144

जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लागू कर दी गई हैं। इसके अलावा इस फैसले को देखते हुए स्कूल और कॉलेज बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। 

पूरे यूपी में धारा 144

उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के कड़े से कड़े इंतज़ाम किये गए हैं। इस फैसले को मद्देनज़र रखते हुए पूरे यूपी में धारा 144 लगाई गई हैं। इसके साथ ही करीब 4000 जवानों अयोध्या में तैनात किया गया हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश में स्कूल और कॉलेज को बंद करने का निर्देश दिया गया हैं। 

Exit mobile version