भोपाल वापस आ रहे हैं सिंधिया के समर्थक विधायक और मंत्री, एयरपोर्ट पर सुरक्षाबल और गनमैन तैनात
- लौट रहे सिंधिया समर्थक विधायक
- सबसे पहले राज्यपाल से करेंगे मुलाकात
- स्पीकर से मिलकर करेंगे इस्तीफे की मांग
भोपाल /बेंगलुरु /गरिमा श्रीवास्तव :- सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) समर्थक विधायकों के इस्तीफे कल स्पीकर ने यह कहकर रद्द कर दिए कि जब विधायक खुद उपस्थित नहीं हैं तो उनके इस्तीफे के कोई मायने नहीं हैं।
जिसके बाद आज सिंधिया समर्थक करीब 19 मंत्री और विधायक भोपाल आ रहे हैं। सभी मंत्री और विधायकों के लिए 3 चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था की गई है और सभी के लिए सुरक्षा के पोख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।
एक चार्टर्ड प्लेन 8 सीटर है। बाकि दो अन्य चार्टर्ड प्लेन 10 – 10 सीटर हैं।
सभी विधायकMLAs मंत्री दोपहर 1 बजे तक भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट (Rajabhoj Airport) पर आ जाएंगे।
एयरपोर्ट पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।
वही कोरोना वायरस को लेकर सभी के ज़हन में डर बैठ गया है। दिग्विजय सिंह ने अपने बयान में कहा है कि सभी बेंगलुरु से लौट रहे विधायकों की एयरपोर्ट पहुँचते ही मेडिकल परीक्षण कराई जाए।
विधायकों के लिए 13 गनमैन एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। सर्वप्रथम सभी विधायक राज्यपाल से मिलेंगे। और फिर स्पीकर से मिलकर अपने इस्तीफे के लिए मांग करेंगे।
सुरक्षा में करीब 200 सुरक्षा बल एयरपोर्ट पर तैनात हैं।