मध्यप्रदेश/ सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं को बताया समझदार, बोला निपटा लेंगे विवाद

 

इंदौर: इस समय के जो हालात हैं वो सब जानते हैं। अपनी ही पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहीं पू्र्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (Sumitra mahajan) का एक बार फिर कांग्रेस प्रेम उमड़ आया है। ताई ने इंदौर में सीएम कमलनाथ (CM Kamal Nath) और ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ करते हुए कहा कि  कमलनाथ को मई अच्छी तरह जानती हूं। वे नौ बार सांसद रहे हैं, वे राजनीति के  मास्टर हैं। उन्‍होंने आगे कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अनुभवी नेता हैं, मैंने उन्‍हें लोकसभा में देखा है। दोनों काफी समझदार नेता हैं और वे मिलकर आपसी विवाद को निपटा लेंगे।

इस समय कमलनाथ और सिंधिया के बीच कुछ नोकझोंक चल रही है उसी को लेकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि दोनों अनुभवी नेता हैं और वे मिलकर अपना मतभेद सुलझा लेंगे। कांग्रेस में गुटबाजी के स्तर को लेकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि 'दूसरे के घर में लड़ाई हो रही है तो मेरा घर बचेगा' उन्‍होंने कहा, 'उनकी लड़ाई में मैं क्यों आनंद लूं। मेरी पार्टी अच्छी रहे, सब मिलकर रहें और काम करें यह देखने का काम मेरा है.' इससे पहले सुमित्रा महाजन ने इंदौर के कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन के जन्मदिन कार्यक्रम में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया की जमकर तारीफ की थी। इस पर ज्योतिरादित्य ने मुस्कुराते हुए ताई को गले भी लगाया था।

Exit mobile version